आदतन अपराधियों को थाने बुलाकर अपराध से दूर रहने की दी जा रही समझाईश

nspnews 16-04-2024 Regional

नरसिंहपुर। लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने एवं जिले में अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों, अवैध कारोबार में लिप्त सक्रीय अपराधियों पर सख्ती से कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है तथा समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, सट्टा/जुआ के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।
आदतन अपराधियों को थाना बुलाकर दी जा रही समझाईस एवं चेतावनी - जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्रों के ऐसे आदतन अपराधी जो कि सट्टा, जुआ, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ के प्रकरणों में अपराधी रह चुके है उन्हें थाना बुलाया जाकर समझाईस देते हुये चेतावनी दी जा रही है कि भविष्य में उनके द्वारा अपराध में लिप्त पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।
आदतन अपराधियों का कराया जा रहा फायनल वाउण्ड ओव्हर - ऐसे व्यक्ति जिन्हें पूर्व में की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अंतिम बाउंड ओव्हर किया गया है उन्हें इस बात का सतत ज्ञान रहे इस बावद रेड कार्ड एवं ग्रीन कार्ड तैयार कराये गये तथा ऐसे व्यक्ति जिन्हें धारा 110 द.प्र.सं. में धारा 117 दंप्रसं के तहत अंतिम बाउंड ओव्हर किया गया है उन्हें रेड कार्ड एवं जिन्हें धारा 107,116 (3)  दंप्रसं मे धारा 117 दंप्रसं के तहत अंतिम बाउंड ओव्हर किया गया उन्हें ग्रीन कार्ड वितरण किया जा रहा है एवं समझाईस दी जा रही है कि पुनः अपराध करने पर सीधे जेल जा सकते हो के संबंध में समझाईस दी जा रही है। जिन आदतन अपराधियों का अभी तक फाईनल वाउण्ड ओव्हर नहीं कराया गया उनका फाईनल वाउण्ड ओव्हर कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
आचार संहिता प्रभावशील होने के उपरान्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही - लोकसभा चुनाव 2024 हेतु आचार संहिता प्रभाशील होने के उपरान्त धारा 107, 116 जा.फौ., 110 जा.फौ. एवं 151 जा.फौ. के तहत कुल 3852 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है जिनमें से 2400 व्यक्तियों को बाउण्ड ओव्हर कराया गया है, इनमें से 55 व्यक्तियों द्वारा बाउण्ड ओव्हर आदेश का उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध धारा 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है। जिनमें से 3 अनावेदकों से 20000-20000 की राशि वसूल की गयी है तथा एक व्यक्ति जेल में निरूद्ध है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुये 262 बाउण्ड ओव्हर कराये गये व्यक्तियों को रेड कार्ड एवं 922 व्यक्तियों को ग्रीन कार्ड वितरित किये जा चुके है।
जिला बदर - इसी प्रकार जिला अंतर्गत आदतन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 35 व्यक्तियों के जिला बदर कार्यवाही प्रस्तावित की गयी एवं 32 व्यक्तियों के निर्वंधन आदेश प्राप्त किये गये है। जिनमें अनावेदको को 6 माह से 1 साल की अवधि के लिये बाउण्ड कर प्रतिमाह की 01 एवं 15 तारीख को थाने में हाजिरी हेतु पावंद किया गया है।

 

प्रादेशिक