कल श्री हनुमान जन्मोत्सव पर होंगे कार्यक्रम, शोभायात्रा, सुंदरकांड पाठ व भंडारे के आयोजन

nspnews 22-04-2024 Regional

नरसिंहपुर। बल, बुद्धि और मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाले राम भक्त श्री हनुमान जन्मोत्सव नगर में 23 अप्रैल को पूर्व की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनायी जायेगी। नगर के धार्मिक स्थलों व श्री हनुमान मंदिरों में  जन्मोत्सव को मनाये जाने के लिए विशेष तैयारियां की गयी हैं। जन्मोत्सव दिवस पर विविध पूर्जन अर्जन के साथ रामायण पाठ,सुदरकाण्ड पाठ, हनुमान चालीस,हवन-पूर्जन, अभिषेक, उपवास, महाआरती, चोला वंदन, भंडारा,प्रसाद वितरण अन्य धार्मिक कार्यक्रम किये जायें। इस अवसर पर शोभा यात्रा भी निकाली जावेगी जो नगर के मुख्य मार्गाे में भ्रमण करेगी। मुख्य रूप से गुदरी स्थित हनुमान मंदिर, कृष्ण व राममंदिर, बाबा घाट कृष्णा वार्ड में पंचमुखी हनुमान मंदिर, स्टेशन चौकी स्थित हनुमान मंदिर, गया दत्त वार्ड में राम मंदिर स्थित हनुमान मंदिर, रौंसरा हनुमान मंदिर, सिद्ध के झिरना हनुमान मंदिर, बरगी रेल्वे फाटक हनुमान मंदिर, चरहाई हनुमान मंदिर, इंद्रा वार्ड में हनुमान मंदिर, नगरपालिका चौरहा हनुमान मंदिर, सिविल कोर्ट, तहसील परिसर, सिंचाई कालोनी, थाना प्रागंण स्थित, पीएचई कार्यालय, वनविभाग, अनगढ़ मंदिर,बड़ेपूल के पास, नरसिंह वार्ड स्थित मनोकामनेश्वर मंदिर, ऩसिंह मंदिर, झिरना, सदर मढिय़ा, जरजोला रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर जी में आयोजन होगें। श्री हनुमान जयंती के अवसर पर होने वाले धाार्मक कार्यक्रमों में उपस्थित होकर धर्म-लाभ अर्जित करने की अपील मंदिर समितियों ने की है।
तेजेश्वर हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ एवं भंडारा
नरसिंहपुर नगर में सेन्ट्रल बैंक के पास स्थित श्री तेजेश्वर हनुमान मंदिर में कल 23 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से सुंदरकांड पाठ एवं दोपहर 12 बजे से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है।
पंचमुखी हनुमान जी मंदिर में विशाल भंडारा
स्थानीय जरजोला रोड स्थित देव श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में कल 23 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से रात्रि 10 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन पंचमुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थिति का आग्रह आयोजन समिति द्वारा किया गया है।

 

प्रादेशिक