श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर पूजन, भंडारे के हुए कार्यक्रम, निकली शोभायात्रा

nspnews 23-04-2024 Regional

नरसिंहपुर। अंजनी पुत्र, वीर बजरंगी, भक्त शिरोमणि श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव नगर व आसपास के क्षेत्रों में आस्था, श्रृद्धा और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। प्रात: से ही धार्मिक स्थलो और श्री हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिरों में भगवान के दर्शन, हनुमान चालीसा, सुंदरकाण्ड पाठ, चोलावंदन, अभिषेक, आरती, हवन पूजन के साथ दिन भर भंडारा व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। इस अवसर पर बडी संख्या में श्रृद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर भगवान का गुणानुवाद किया। मंदिरों में जन्मोत्सव पर श्री हनुमान जी महाराज के जयकारो की अनुगूंज दिन भर सुनाई दी वहीं नगर में इस अवसर पर जलूस भी निकाला गया। जलूस का स्वागत जगह-जगह पर किया गया जुलूस में शामिल लोगो का उत्साह और हनुमान जी महाराज के जय के नारो का उद्घोष वातावरण में श्रृद्धालुओं को अतिरेक उत्साह दे रहा था जिससे वातावरण और धर्ममय हो गया। जिसमें बडी संख्या में लोगों ने भाग लेकर धर्मलाभ अर्जित किया। नगर के गुदरी स्थित हनुमान मंदिर, कृष्ण व राम मंदिर, बाबाघाट, कृष्णा वार्ड में पंचमुखी हनुमान मंदिर, गया दत्त वार्ड में राममंदिर स्थित हनुमान मंदिर, स्टेशन थाना हनुमान मंदिर, सिंधी कालोनी पंचमुखी हनुमान मंदिर, गयावार्ड स्थित राममंदिर में स्थित हनुमान मंदिर, रौंसरा हनुमान मंदिर, सिद्ध के झिरना हनुमान मंदिर, बरगी रेल्वे फाटक हनुमान मंदिर, चरहाई हनुमान मंदिर, इंद्रा वार्ड में हनुमान मंदिर, नगरपालिका चौराहा हनुमान मंदिर, सिविल कोर्ट,तहसील परिसर, सिंचाई कालोनी, थाना प्रागंण स्थित, पीडब्लूडी, पीएचई कार्यालय, वनविभाग, अनगढ़ मंदिर, बड़ेपुल के पास, नृसिंह वार्ड स्थित मनोकामनेश्वर मंदिर, नऱसिंह मंदिर, झिरना स्थित, सदर मढ़िया, जरजोला रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर जी में जयंती दिवस पर दिनभर श्रृद्धालुओं की भीड़ रही। सायं भंडारा की समाप्ति के उपरांत महाआरती की गई जिसमें अंजनी पुत्र हनुमान जी महाराज की महाआरती से सभी जगह जन्मोत्सव दिवस का समापन किया गया।
शोभायात्रा निकाली गई
श्री हनुमान जयंती के पावन पर्व पर नगर के विभिन्न मार्गाे से होते हुये श्री हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत और आरती की गई। बडी संख्या में लोगों के साथ झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं।

 

प्रादेशिक