दूसरे चरण के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के चुनाव मैदान में 80 अभ्यर्थी

nspnews 25-04-2024 Regional

एनएसपीन्यूज। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार, 26 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण की छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के लिये 80 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। जिसमें 75 पुरूष अभ्यर्थी, 4 महिला अभ्यर्थी एवं एक थर्ड जेण्डर अभ्यर्थी लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-7 दमोह से है। लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-6 टीकमगढ़ (अजा) में 7 अभ्यर्थी, क्रमांक-7 दमोह में 14 अभ्यर्थी, क्रमांक-8 खजुराहो में 14 अभ्यर्थी, क्रमांक-9 सतना में 19 अभ्यर्थी, क्रमांक-10 रीवा में 14 अभ्यर्थी एवं क्रमांक-17 होशंगाबाद में 12 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। सबसे अधिक लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-9 सतना में 19 अभ्यर्थी एवं सबसे कम लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-6 टीकमगढ़ में 7 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। इन संसदीय क्षेत्रों मे सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा।

प्रादेशिक