धोखाधड़ी कर खाते से निकले 1 लाख 46 हजार रूपये क्राइम ब्रांच ने वापस कराए

nspnews 02-05-2024 Regional

एनएसपीन्यूज। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को आवेदक विनोद कुमार निवासी ग्वालियर ने शिकायती आवेदनपत्र दिया था। जिसमें लेख था कि दिनांक 20.04.2024 को उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल करके स्वयं को एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताया। उसने बताया कि आपके क्रेडिट कार्ड पर कार्ड प्रोटेक्शन स्कीम चल रही है जिसका 2400 रुपये प्रतिवर्ष चार्ज लगेगा, जब मेरे द्वारा बोला गया की यह स्कीम मुझे नहीं चाहिये इसे बंद कर दीजिए तब उक्त व्यक्ति के द्वारा एक लिंक भेजी गई एवं उसके द्वारा बताई गयी प्रक्रिया को मेरे द्वारा फॉलो किया गया और इसी प्रक्रिया के दौरान मेरे खाते से एक लाख 46 हजार रुपये अवैध तरीके से निकल गये। उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ने सायबर क्राइम करने वाले अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु क्राइम ब्रांच ग्वालियर की सायबर क्राइम विंग से उक्त शिकायत पर कार्यवाही करवाने हेतु निर्देशित किया। सायबर क्राइम टीम द्वारा शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्रेडिट कार्ड कम्पनी,बैंक व वॉलेट कम्पनी से संपर्क कर फरियादी के खाते से निकली राशि को तुरंत होल्ड कराकर फरियादी के खाते में वापस कराया गया।

 

प्रादेशिक