कलेक्टर एवं एसपी ने उमरिया एवं बरघटिया चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

nspnews 18-03-2024 Regional

नरसिंहपुर। लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत सीमावर्ती क्षेत्रों की गतिविधियों यथा अवैध शराब परिवहन, मादक पदार्थ, नक़दी आदि पर निगरानी के लिए बनाये गये एसएसटी चेकपोस्ट पर राजस्व एवं पुलिस विभाग के अमले द्वारा जाँच की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने विधानसभा नरसिंहपुर के उमरिया एवं बरघटिया चेक पोस्ट पहुँचकर टीम द्वारा की जा रही वाहनों की जाँच की जानकारी ली। यहां ड्यूटी पर मौजूद दल से चर्चा भी की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखी जाये। सूचना तंत्र मजबूत कर जिले की फॉरेस्ट चौकियों को भी अलर्ट पर रखा जाये। मुख्य सड़क मार्ग के अलावा अन्य आंतरिक मार्गों पर भी नजर रखी जाये। अवैध सामग्री की ज़ब्ती की कार्रवाई निरंतर जारी रहें। आने- जाने वाले वाहनों की सघन से जांच की जाये। इनकी एंट्री अलग से पंजी में की जाये। वैरीकेडिंग मजबूत करवायें। इसके अलावा ड्यूटी पर शिफ्टवार दल मौजूद रहें। एक दल के आने के बाद ही दूसरे दल को मुक्त किया जाये।

प्रादेशिक