लगभग 31 किलो अवैध गांजा जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

nspnews 27-03-2024 Regional

एनएसपीन्यूज। ग्वालियर जिले में क्राइम ब्रांच एवं थाना महारापुरा क्षेत्रान्तर्गत बरेठा चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने 30.845 किलो अवैध मादक पदार्थ सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
25 मार्च को रात में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लकड़ियों की बल्लियों से भरे एक ट्रक में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ है। ट्रक नेशनल हाइवे 44 की तरफ से ग्वालियर आ रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं महाराजपुरा क्षेत्रान्तर्गत बरेठा चौकी की संयुक्त टीम को बरेठा चौकी के सामने भिण्ड रोड़ पर बने चेकिंग प्वाइण्ट पर आने-जाने वाले वाहनों की प्रभावी चेकिंग हेतु लगाया गया। इसी दौरान नेशनल हाइवे 44 की तरफ से एक ट्रक आता दिखा, चेकिंग प्वाइंट देखकर ट्रक चालक ने अचानक से अपने ट्रक को बैक कर वापस ले जाने का प्रयास किया। पुलिस फोर्स की मदद से ट्रक को घेर कर रुकवाया गया तो उसमें लकड़ियों की बल्लियां भरी हुई थी। ट्रक में बैठे व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम रवि पुत्र भूरे खान निवासी ग्राम कासिमपुर तहसील खेरागढ़ थाना जगनेर जिला आगरा, राहुल शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा निवासी ग्राम कासिमपुर तहसील खेरागढ़ थाना जगनेर जिला आगरा एवं अफसर अली पुत्र शाविर अली निवासी ग्राम कासिमपुर तहसील खेरागढ़ थाना जगनेर जिला आगरा बताए। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक की केविन में पीछे वाली सीट के नीचे बॉक्स में खाकी कलर के टैप से लिपटे 06 पैकेट मिले, जिन्हें खोलकर देखा गया तो उनमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था। तौल कराने पर सभी 6 पैकेटों में कुल 30.845 किलोग्राम गांजा पाया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से एक ट्रक को विधिवत जप्त किया जाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे थे। आरोपियों से पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

 

प्रादेशिक