लोकसभा निर्वाचन के नोडल अधिकारियों से तैयारियों की समीक्षा

nspnews 27-03-2024 Regional

नरसिंहपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने लोकसभा निर्वाचन- 2024 के नोडल अधिकारियों से तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में सभी नोडल अधिकारी जिन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, उन कार्याे के लिए उत्तरदायी है। सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी कर लें तथा जहां भी कठिनाईयां हो तत्काल अवगत कराएं। जिससे उनका निराकरण किया जा सके।
      कलेक्टर श्रीमती पटले ने बैठक में मतदान केन्द्रों मे सभी आवश्यक सुविधाएं, आदर्श आचरण संहिता के पालन के लिए गठित संपत्ति विरूपण दल, एफएसटी, व्हीएसटी, व्हीव्हीटी, एमसीएमसी मतदान संपन्न कराने हेतु डाटाबेस की तैयारी, मतदान दलों में लगने वाले मतदानकर्मियों की संख्या, मतदान दल को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए वाहनो की व्यवस्था, मतदान दलो का रूट, मतदान दलो के प्रशिक्षण, मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान सामग्री की उपलब्धता तथा उनके पैकेट तैयार करने की तैयारी, कंट्रोल रूम की स्थापना, प्रशिक्षण तथा स्वीप गतिविधियों, मतदान दलों का गठन, मतदान के पश्चात् स्ट्रांग रूम की व्यवस्था, शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था की समीक्षा की। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ दलीप कुमार, अपर कलेक्टर अंजली शाह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

प्रादेशिक