दूसरे दिन सुविधा केंद्रों पर 15 शासकीय सेवकों ने किया डाक मतपत्र से मतदान

nspnews 16-04-2024 Regional

नरसिंहपुर। लोकसभा चुनाव के तहत चुनाव ड्यूटी पर तैनात ऐसे 15 शासकीय सेवकों ने दूसरे दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय नरसिंहपुर में सुविधा केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिन्हें डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। इनमें नरसिंहपुर जिले के दूसरे जिलों में चुनाव ड्यूटी पर तैनात जबलपुर के 12, बालाघाट का एक व छिंदवाड़ा के दो शासकीय सेवक शामिल हैं। इस प्रकार सोमवार 15 अप्रैल से डाक मतपत्र से मतदान की दी गई इस सुविधा का लाभ उठाकर पिछले दो दिनों में ऐसे 85 शासकीय सेवक अपने वोट डाले जा चुके हैं ।

       जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार फार्म 12 भरकर डाक मतपत्र से मतदान करने की सहमति देने वाले चुनाव ड्यूटी पर तैनात शासकीय सेवक बुधवार 17 अप्रैल को भी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय नरसिंहपुर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। बुधवार 17 अप्रैल डाक मतपत्र से मतदान करने का आखिरी दिन है। जिला स्तरीय फेसिलिटेशन सेंटर कलेक्ट्रेट कार्यालय नरसिंहपुर के कक्ष क्रमांक 3 नाजरात शाखा में अन्य जिलों में निवासरत ऐसे शासकीय सेवक जो जिले में चुनाव ड्यूटी में तैनात हैं, वे मतदान कर सकेंगे।

प्रादेशिक