स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि रह सकते उपस्थित

nspnews 20-04-2024 Regional

नरसिंहपुर। लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 14 मण्डला (अ.ज.जा.) में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 118 गोटेगांव (अ.जा.) के लिए 19 अप्रैल 2024 को मतदान सम्पन्न उपरांत मतदान दलों द्वारा लाई जाने वाली मतदानयुक्त ईव्हीएम/व्हीव्हीपीएटी मशीनों को कृषि उपज मण्डी नरसिंहपुर में स्थापित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीएपीएफ 24 घण्टे तैनात रहेगी तथा सीसीटीवी से भी सतत निगरानी रखी जावेगी।
      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने सभी राजनैतिक दलों से कहा है कि वे अपने स्तर से स्ट्रांग रूम के बाहर से निगरानी के लिये किसी प्रतिनिधि को भेजना चाहते है तो उसके पूरे नाम, मोबाईल नंबर, कोई आयडी सहित उसे अधिकृत कर जानकारी इस कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध करायें ताकि उनके परिचय पत्र जारी किये जा सके। इस बात का ध्यान रखा जाये कि प्रति अभ्यर्थी एक समय में एक ही प्रतिनिधि स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए उपस्थित रह सकते है। 

प्रादेशिक