तीन विधानसभा क्षेत्र के 710 मतदान केन्द्रों के लिए 3 हजार 900 मतदानकर्मी रवाना

nspnews 25-04-2024 Regional

नरसिंहपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। गुरूवार को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा के 710 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर से मतदान सामग्री लेकर रवाना हुये। मंडी प्रांगण में इस बार मतदान दलों को टेबिल पर ही ईवीएम/ वीवीपैट/ मतदान सामग्री प्राप्त हुई। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने मतदानदलों के सदस्यों से चर्चा कर उन्हें सफल निर्वाचन संपन्न करने की शुभकामनाएँ दी। मतदान सामग्री वितरण केन्द्र पर ईवीएम के उपयोग, संचालन के संबंध में मतदान कार्मिकों की सहायता और उनके प्रश्नों का समाधान करने के लिए मास्टर ट्रेनरों को भी नियुक्त किया गया है। वाहनों की पार्किंग के लिए भी अच्छे इंतजाम किये गये।

प्रादेशिक