लोकसभा निर्वाचन : चौथे चरण में 101 अभ्यर्थियों ने दाखिल किये हैं 154 नाम निर्देशन पत्र

nspnews 25-04-2024 Regional

एनएसपीन्यूज। लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार चौथे चरण के लिये नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज सम्पन्न हुई। चौथे चरण के लिये नाम निर्देशन पत्र भरने के अंतिम दिन गुरूवार 25 अप्रैल को 43 अभ्यर्थियों ने 71 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। चौथे चरण में कुल 101 अभ्यर्थियों द्वारा 154 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं।
चौथे चरण के नामांकन भरने के अंतिम दिन तक लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-21 देवास (अजा) में 9 अभ्यर्थियों द्वारा 14 नाम निर्देशन पत्र, क्रमांक-22 उज्जैन (अजा) में 11 अभ्यर्थियों द्वारा 19 नाम निर्देशन पत्र, क्रमांक-23 मंदसौर में 10 अभ्यर्थियों द्वारा 18 नाम निर्देशन पत्र, क्रमांक-24 रतलाम (अजजा) में 15 अभ्यर्थियों द्वारा 24 नाम निर्देशन पत्र, क्रमांक-25 धार (अजजा) में 10 अभ्यर्थियों द्वारा 15 नाम निर्देशन पत्र, क्रमांक-26 इंदौर में 26 अभ्यर्थियों द्वारा 33 नाम निर्देशन पत्र, क्रमांक-27 खरगौन (अजजा) में 6 अभ्यर्थियों द्वारा 9 नाम निर्देशन पत्र एवं क्रमांक-28 खण्डवा में 14 अभ्यर्थियों द्वारा 22 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये।

प्रादेशिक