ऑनलाइन डैशबोर्ड के नवाचार का सफल परीक्षण, जिला प्रोग्रामर एवं टीम की सराहना

nspnews 27-04-2024 Regional

नरसिंहपुर। लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 14 मण्डला के अंतर्गत आने वाली जिले की एक विधानसभा गोटेगाँव में शुक्रवार 19 अप्रैल को और संसदीय क्षेत्र क्रमांक 17 होशंगाबाद के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 119- नरसिंहपुर, 120- तेंदूखेड़ा व 121- गाडरवारा में मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल को सम्पन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले को जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों की गतिविधियों की जानकारी जिला कम्युनिकेशन अधिकारी डॉ. आरपी चतुर्वेदी, जिला शिक्षा केन्द्र के प्रोग्रामर शरद यादव ने किये गये नवाचर ऑनलाइन लाइव डैशबोर्ड के माध्यम से दी गई।
      जिला प्रोग्रामर श्री यादव ने डैशबोर्ड के माध्यम से उपलब्ध जानकारियों के संबंध में बिंदुओं का संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस के एक दिवस पूर्व मतदान दल रवाना होने एवं मतदान केंद्र पर सकुशल पहुंचने, निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदान दिवस को प्रातः 6 बजे से मॉक पोल प्रारंभ होने, मतदान प्रारंभ होने, मतदान के दौरान व्यवधान होने, प्रत्येक दो घण्टे में मतदान की लाइव रिपोर्ट आदि के बारे में बताया। विकासखंड स्तर पर बने कम्युनिकेशन केंद्र के एमआईएस कोआर्डिनेटर टीम द्वारा सेक्टर आफिसर, मतदान केंद्रों से पीठासीन अधिकारी से प्राप्त जानकारी को त्वरित आनलाइन डैशबोर्ड पर लाइव संकलित होने से डाटा संग्रहण प्रक्रिया में बिना त्रुटि के जानकारी को सरलता से आनलाइन देखा जा सकता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पटले ने जिला प्रोग्रामर एवं टीम द्वारा किए गए नवाचार और चारों विधानसभाओं की ऑनलाइन लाइव प्रविष्टि के संकलन का जायजा लिया। उन्होंने नवाचार को सफल बताते हुए सराहना की।

 

प्रादेशिक