17 बाइक बरामद, चोर एवं चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपी गिरफ्तार

nspnews 06-05-2024 Regional

एनएसपीन्यूज। खंडवा शहर में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी की घटना के स्थानों को चिन्हित कर, घटना स्थल के आस पास के सीसीटीव्ही चेक करने पर पाया गया कि एक व्यक्ति मोटर सायकल चोरी करते दिखाई दे रहा है। कैमरे में दिखाई दिये संदिग्ध व्यक्ति की पतारसी हेतु मुखबीर तंत्र सकिय किया गया एवं टीम को भी उसे पकड़ने के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नई सब्जी मण्ड़ी के पास खड़ा है, जिसका हुलिया मोटर सायकल चोरी की सीसीटीव्ही फुटेज में दिखाई दिये व्यक्ति के हुलिया से मिलता है तथा वह संदिग्ध हालत में दिख रहा है। सूचना पर संदिग्ध की तलाश हेतु टीम को बताये गये स्थान पर रवाना किया गया। टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मनोहर पिता हौसीलाल जाति भील निवासी पंधाना का होना बताया। खण्डवा आने का कारण पूछने कोई संतोषजनक जवाब नही देने पर संदिग्ध को थाना कोतवाली पूछताछ हेतु लाया गया। जिसका थाने पर आपराधिक रिकार्ड देखते हुये ज्ञात हुआ कि वह थाने का निगरानी बदमाश होकर पूर्व में भी मोटर सायकल चोरी की कई घटनाओं में संलिप्त रहा है। मनोहर से सुक्ष्मता से पूछताछ की गई। पूछताछ में संदिग्ध मनोहर ने माता चौक क्षेत्र से लगभग दो माह पूर्व एक मोटर सायकल चोरी करना व उसे बागरदा के विरेन्द्र को बेचना बताया। इसी प्रकार लगभग 4 से 5 माह पूर्व भी इंदिरा चौक, कालेज के पास से एक मोटर सायकल चुराना बताया। लगातार खंडवा शहर में उसकी उपस्थिति एवं मोटर सायकल चोरी की घटना दिनांकों को मिलान कर, चोरी गई मोटर सायकलों के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा खंडवा शहर, मुन्दी, मोरटक्का देशगोंव, सनावद, भीकनगाँव बुरहानपुर एवं खरगोन से कुल 17 मोटर सायकल अलग अलग कम्पनी की चुराकर ले जाना बताया जिनमें से 07 मोटर सायकल में से ग्राम सरल्या खंडवा के चुन्नीलाल कोरकु को 3 मोटर सायकल एवं ग्राम बरखेडी खंडवा के दिनेश राजपूत को 3 मोटर सायकल तथा ग्राम बागरदा थाना मुन्दी खंडवा के विरेन्द्र भीलाला को 1 मोटर सायकल बेच देना बताया तथा 10 मोटर सायकल अपने खेत के कचरे में दबाकर रखी हुई होना बताया। आरोपी मनोहर मोरे पिता हाउसीलाल मोरे जाति भील उम्र 50 साल निवासी एलआईजी, पंधाना, जिला खंडवा को गिरफतार कर उसके कब्जे से चोरी गई दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। साथ ही आरोपी मनोहर के निशादेही से अलग अलग टीमों द्वारा मोटर सायकल खरीदने वाले आरोपी चुन्नीलाल पिता गिरधारी कोरकु उम्र 22 साल निवासी ग्राम सरल्या, थाना नर्मदानगर जिला खंडवा के कब्जे से 3 मोटर सायकल, आरोपी दिनेश पिता विकम सिंह राजपूत उम्र 31 साल निवासी ग्राम बरखेडी थाना पंधाना जिला खंडवा के कब्जे से 3 मोटर सायकल व आरोपी विरेन्द्र पिता अन्नारसिंह भीलाला उम्र 36 साल निवासी ग्राम बागरदा थाना मुन्दी जिला खंडवा के कब्जे से 1 मोटर सायकल जप्त कर गिरफतार किया गया। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से कुल 17 नग मोटर सायकल कीमती 11 लाख रूपये विधिवत जप्त की गई।
मुख्य आरोपी मनोहर मोरे थाना पंधाना का निगरानी बदमाश है। इसके विरूध्द पूर्व से थाना पंधाना में 6 अपराध, थाना कोतवाली में 6 अपराध एवं थाना मोघट रोड में 2 अपराध मोटर सायकल चोरी करने के कुल 14 अपराध दर्ज है तथा अन्य जिलों में भी वाहन के चोरी के अपराध दर्ज होना पाये गये है।

प्रादेशिक