श्री दादा दूल्हादेव मंदिर समिति द्वारा आयोजित सम्मेलन में 105 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

nspnews 10-05-2024 Regional

नरसिंहपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्षय तृतीय पर्व पर दूल्हादेव महाराज, डोकरघाट,नरसिंहपुर में सामूहिक सरल विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। श्री दादा दूल्हादेव मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन में 105 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सम्मेलन के साथ-साथ भंडारा भी रखा। जिसमें सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। सम्मेलन के पहले समिति के अध्यक्ष इंजी. सुनील कोठारी ने बताया कि समिति के सभी पदाधिकारियों सदस्यों एवं विभिन्न संगठनों व क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से इस वर्ष भी यह सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें 110 जोड़ो ने रजिस्ट्रेशन कराया था परंतु मुहूर्त अवसर पर पहुंचने वाले 105 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।विवाह संस्कार गायत्री परिवार के आचार्यों के द्वारा संपन्न कराया गया जिसमें भारत विकास परिषद नरसिंहपुर के सदस्यांे ने भी सहयोग प्रदान किया। सभी जोड़ों को मंगलसूत्र, पायल, बिछिया, बर्तन एवं अन्य उपहार समिति के द्वारा दिए गए साथ ही कई लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर भी उपहार दिए। सम्मेलन के दौरान अपने युवक-युवतियों का विवाह कराने आए लोगों ने बताया कि सम्मेलन की व्यवस्थाएं और भोजन प्रसादी सराहनीय रही। कार्यक्रम के दौरान अनेक संगठनों के सदस्य पदाधिकारी भी सहयोग करते नजर आए। कार्यक्रम में वर वधु को आशीर्वाद देने वालो में पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल, गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश, इंजी रुद्रेश तिवारी, अभिजीत महाजन, गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी आचार्य थम्मन सिंह शर्मा, भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजय तिवारी, संध्या कोठारी, भारती कौरव, प्रीति तिवारी, सुनीता शर्मा, सुनीता राजपूत, आशुतोष वर्मा, डा ब्रजेश, एसके नेमा, आशीष नेमा, सोमराज कोरी, राजेंद्र गुप्ता, बीडी यादव सहित अनेक गण मान्य जन उपस्थित रहे।

 

प्रादेशिक