पत्रकार से मारपीट के विरोध में कलेक्टर, एसपी को ज्ञापन

Neemuch 25-11-2021 Regional

आरोपी आदतन अपराधी, कड़ी कार्यवाही की मांग
नरसिंहपुर। बुधवार 24 नवंबर की शाम को पत्रकार ललित श्रीवास्तव के साथ की गई मारपीट की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। पत्रकारों ने ज्ञापन में बताया कि 24 नवंबर की शाम आदतन अपराधी रिक्की ठाकुर व उसके साथियों द्वारा पूर्व में सट्टे से संबंधित समाचार प्रकाशित करने को लेकर मगरधा सींगरी नदी पुल के पास ललित श्रीवास्तव को उसकी गाड़ी से उतारकर बलपूर्वक दूसरी मोटरसाईकिल पर बैठाकर लूनावत पेट्रोल पंप के पास हाथ-पैर बांधकर बुरी तरह से मारपीट की। इससे ललित श्रीवास्तव को कई जगह चोटें आईं हैं। पूरी घटना की रिपोर्ट स्टेशन थाना में की गई है। पत्रकारों ने कलेक्टर एवं एसपी को बताया कि शहर और पूरे जिले में सट्टे का कारोबार चल रहा है और सटोरिए पत्रकारों को डराते धमकाते रहते हैं। इन अवैध कारोबार करने वालों को कुछ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी संरक्षण दिए हुए हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि रिक्की ठाकुर पर जिला बदर की कार्यवाही विचाराधीन है। दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए ज्ञापन में कहा गया है कि यदि अतिशीघ्र समुचित कार्यवाही नहीं की गई तो जिले के पत्रकार आंदोलन करने विवश होंगे। वहीं दूसरी और कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि इस प्रकरण में गंभीरता से कार्यवाही कर दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। 

 

प्रादेशिक