नगर के पत्रकारों ने विधायक पटेल से की मुलाकात
नरसिंहपुर। जिले की बिगड़ी कानून व्यवस्था व असामाजिक कार्यों में लिप्त माफियाओं पर कठोर कार्रवाई सहित पत्रकार के अपहरण और उन पर जानलेवा हमले के अन्य आरोपियों पर अब तक कार्रवाई न किये जाने को लेकर नगर के पत्रकारों ने स्थानीय विधायक जालम सिंह पटेल से मुलाकात की। पत्रकारों ने विधायक पटेल को जिले में चल रहे सट्टा जुआ अवैध शराब जैसे अवैध कारोबारों के संबंध में अवगत कराया। पत्रकारों ने कहा कि अवैध कार्यों पर लगाम लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम रहा है,जिसके कारण शहर में अवैध कारोबारी पनप रहे हैं, इस दौरान पीड़ित पत्रकार ललित श्रीवास्तव ने विधायक को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। विधायक ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि कानून को अपना काम करना चाहिए, शेष आरोपियों की भी गिरफ्तारी आवश्यक है। ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोरता से कार्रवाई की जावे। पीड़ित पत्रकार ने आरोपियों से स्वयं, अपने परिवार व अन्य पत्रकार साथियों की जान को खतरा भी बताया है। ज्ञात हो कि बीते दिनों स्टेशन थाना अंतर्गत सटोरिया ने नगर के पत्रकार ललित श्रीवास्तव को अगवा कर उन पर जानलेवा हमला कर मारपीट की है, जिसे लेकर पुलिस ने मुख्य आरोपी रिक्की ठाकुर सहित 2 अन्य को गिरफ्तार किया है जो वर्तमान में जेल में हैं लेकिन अन्य आरोपी अभी भी खुले घूम रहे हैं जो बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। विधायक पटेल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।