पहले दिन जिले में 17 हजार 680 किशोरों को लगी कोवैक्सीन
नरसिंहपुर। प्रदेश के साथ-साथ जिले में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों का कोविड टीकाकरण शुरू किया गया है। इस दौरान पहले दिन सोमवार को जिले के 118 टीकाकरण केन्द्रों पर 17 हजार 680 किशोरों को कोवैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी थी और टीकाकरण जारी था। किशोरों के वैक्सीनेशन के लिये शासकीय स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाये गये थे।
कोविड गाइडलाइन का पालन करें सभी नागरिक : कलेक्टर
कलेक्टर रोहित सिंह ने कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिये जिले के नागरिकों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा है कि सभी नागरिक मास्क अनिवार्य रूप से लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बगैर मास्क के पाये जाने पर जुर्माना लगाया जायेगा। श्री सिंह ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे 15 से 18 वर्ष तक अपने बच्चों को कोविड का टीका जरूर लगवायें। इन किशोरों को स्कूल भेजकर कोविड टीकाकरण करायें। जिले में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों को कोवैक्सीन का टीका लगाना शुरू किया गया है।