प्रदेश के आयुष महाविद्यालयों में ऑनलाइन काउंसलिंग 24 फरवरी तक चलेगी

Neemuch 09-02-2022 Regional

भोपाल। प्रदेश के आयुष महाविद्यालयों में ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू हुई थी, जो 24 फरवरी तक सीट आवंटन के साथ चलेगी। इसके बाद 25 फरवरी से विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया की जायेगी, जो एक मार्च तक चलेगी। आयुष संचालनालय ने ऑनलाइन काउंसलिंग की समय-सारणी जारी की है। ये काउंसलिंग बीएएमएस/बीएचएमएस और बीयूएमएस के लिये की जा रही है। काउंसलिंग में पंजीयन का कार्य 22 जनवरी से शुरू हुआ था, जो 9 फरवरी तक सम्पन्न हो गया है। काउंसलिंग में करीब 4 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन दिये हैं।
 

क्र.

विवरण

दिनांक

1.

अभिलेख सत्यापन

10 फरवरी शाम 5 बजे तक

2.

रिक्त सीटों की स्थिति

10 फरवरी, 2022

3.

मेरिट सूची का प्रकाशन

14 फरवरी, 2022

4.

अभ्यर्थी द्वारा महाविद्यालयों की प्राथमिकता क्रम का निर्धारण (च्वाइस फीलिंग)

15 फरवरी से 20 फरवरी, 2022 को रात्रि 12 बजे तक

5.

कॉलेज में सीट आवंटन

24 फरवरी, 2022

6.

महाविद्यालय में औपचारिकताएँ पूर्ण कर अस्थाई प्रवेश प्राप्त करने की तिथि

25 फरवरी से एक मार्च, 2022 शाम 5 बजे तक

ऑनलाइन काउंसलिंग कार्यक्रम में केन्द्रीय आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली से अनुमति प्राप्त शासकीय/स्वशासी/निजी आयुष महाविद्यालयों को शामिल किया गया है। काउंसलिंग के संबंध में नियम और निर्देश विभागीय वेबसाइट www.ayush.mp.gov.in और एमपी ऑनलाइन पोर्टल www.mponline.gov.in पर देखे जा सकते हैं।

प्रादेशिक