फसल बीमा दावों में किसानों के खातों में राशि का हस्तांतरण
नरसिंहपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर के प्रांगण में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, विधायक जालम सिंह पटैल, अपर कलेक्टर दीपक कुमार वैद्य, अन्य जनप्रतिनिधि, कृषक बंधुओं की मौजूदगी में आयोजित हुआ। इस मौके पर सांसद श्री सोनी व विधायक श्री पटैल ने प्रतीक स्वरूप कृषकों को फसल बीमा की राशि के चौक भी प्रदान किये। उन्होंने कई किसानों को दावा राशि के चैक प्रतीक स्वरूप दिये। नरसिंहपुर जिले के 34 हजार 500 दावों में फसल बीमा की 22.5 करोड़ रूपये की राशि जिले के किसानों के खातों में अंतरित की गई है।
कार्यक्रम में आत्मा योजनांतर्गत सर्वाेत्तम कृषक/ समूह पुरस्कार में चयनित ओम मृगन्नाथ दादा मत्स्योद्योग सहकारी समिति रीछई को 20 हजार रूपये, शिवा स्वसहायता समूह श्रीनगर को 20 हजार रूपये, कपूरी के अभिजीत जाट को 25 हजार रूपये, भड़री के गोविंद सिंह को 25 हजार रूपये और दुधवारा के कृष्णकुमार को 10 हजार रूपये की पुरस्कार राशि के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कस्टम हायरिंग योजना के अंतर्गत अनुदान राशि के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। किसानों के खाते में राशि का ऑनलाइन भुगतान किया गया। वर्ष 2020- 21 के अंतर्गत सर्वाेत्तम कृषक पुरस्कार के लिए चयनित 44 कृषकों को भी प्रमाण पत्र दिये गये। फसल बीमा वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बैतूल जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। उक्त कार्यक्रम को एलईडी के माध्यम से यहां देखा व सुना गया।