चिन्हांकित दिव्यांग छात्र छात्राओं को उपकरण वितरित
नरसिंहपुर। विगत दिवस उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन शिविर का आयोजन कर 106 बच्चों को उपकरण हेतु चयनित किया गया था। उन्हें आज जनपद शिक्षा केन्द्र नरसिंहपुर में दिव्यांग बच्चों के उपकरण वितरण कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री व नरसिंहपुर विधायक जालमसिंह पटैल के मुख्य आतिथ्य एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा धनीराम पटैल की अध्यक्षता व अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ कर उपस्थित दिव्यांगों को पुष्पमाला पहनाकर व तिलक लगाकर चिन्हान्कित दिव्यांगों को 4 ट्राय साइकिल, 5 व्हील चेयर, 16 सी.पी. चेयर 20 कैचेस, 56 हियरिंग एड. 3 ब्रेल किट, 51 एमएसआईडी किट, 2 बैसाखी एवं 4 रोलेटर आदि उपकरणों का वितरण किया गया। तदोपरांत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष कटारे द्वारा कार्यक्रम की जानकारी प्रतिवेदन वाचन के माध्यम से प्रस्तुत की गयी। जिला परियोजना समन्वयक एसके कोष्टी द्वारा दिव्यांग बच्चों को विभाग द्वारा मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं से परिचित कराया। पूर्व राज्य मंत्री विधायक जालम सिंह पटेल ने अपने उद्बोधन में तय समय में उपकरण निर्माण कर वितरण हेतु उपलब्ध कराने पर एलिम्को टीम की प्रशंसा की तथा दिव्यांग बच्चों को शासन से प्राप्त होने वाले समस्त लाभ सुनिश्चित कराने हेतु आश्वस्त किया।