नीखरा हॉस्पिटल में चिकित्सा सुविधाओं का हुआ विस्तार

nspnews 07-03-2022 Regional

एंजियोप्लास्टी, एंजियोग्राफी, पेसमेकर की सुविधा उपलब्ध
नरसिंहपुर। जिले में नीखरा हॉस्पिटल में हार्ट केयर सेंटर की महत्वपूर्ण सौगात मिली है। जिसके माध्यम से एंजियोप्लास्टी और एंजियोग्राफी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। हार्ट केयर सेंटर के माध्यम से महानगर के स्तर का इलाज मुहैया कराया जावेगा जिसके बाद जिले के लोगों को ह्रदय से जुड़ी बीमारियों के निदान के लिए दूसरे शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। नीखरा हॉस्पिटल में गैलेक्सी नीखरा हार्ट केयर सेंटर प्रारंभ होने से मरीजों को न केवल आर्थिक रूप से राहत मिलेगी, बल्कि वो समय भी बचेगा जो आवागमन में लगता था। यही समय मरीज के लिए निर्णायक सिद्ध होता है। अब ये दोनों ही मुश्किलें समाप्त हो जाएंगी और कम से कम खर्चे में इलाज संभव हो सकेगा।
कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अखिलेश दुबे ने बताया कि अब आपके दिल को संभालने की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर आरके नीखरा एवं डॉक्टर अभिजीत नीखरा के साथ हृदय रोगों से मुकाबला करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। विख्यात कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर हरिशंकर प्रताप सिंह चन्देल ने बताया कि नरसिंहपुर की नई यूनिट में एंजियोप्लास्टी, एंजियोग्राफी, पेसमेकर एवं वॉल्व प्रक्रिया की सुविधा प्रदान की जाएगी। श्री चन्देल ने बताया कि हृदय रोगों का इलाज वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख और मार्गदर्शन में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नई यूनिट में आयुष्मान कार्ड की सुविधा आने वाले दिनों में उपलब्ध होगी। वरिष्ठ कॉर्डियोलॉजिस्ट केके वर्मा ने दावा किया कि हम नरसिंहपुर में किसी महानगर के स्तर की स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

प्रादेशिक