जनचेतना शिविर में दी गई विभिन्न जानकारियां
Neemuch 28-03-2022 Regional
नरसिंहपुर। अनुसूचित जाति जनजाति लोगों में जागरूकता और अन्य वर्गों के लिए उनके अधिकार और कर्तव्य को जानने के लिए जन चेतना जन जागरण शिविर आदिम जाति कल्याण थाना नरसिंहपुर द्वारा किसानी वार्ड में लगाया गया। शिविर में अजाक थाना प्रभारी विजय अहिरवार ने बताया कि मप्र अनुसूचित जाति और जनजाति योजना संशोधित अधिनियम 2016 के तहत विभिन्न जानकारियां लोगों को दी जा रही हैं तथा सभी से अनुरोध किया गया है कि वे जाति धर्म के भेदभाव को मिटाकर मिलजुल कर रहें। किसी को जाति और धर्म के आधार पर अपमानित ना करें तथा कानून का दुरुपयोग न किया जाए। पूर्व पार्षद नीलेश जाट ने मौलिक अधिकारों की जानकारी देते हुए लोगों से अपने कर्तव्य और अधिकारों के तहत काम करने की बात की। आभार प्रदर्शन उप निरीक्षक भगवान तिवारी ने किया।