आदिशक्ति की आराधना का महापर्व कल से प्रारंभ
उपवास रखकर मां की भक्ति में लीन रहेंगे श्रद्धालु
एनएसपीन्यूज। कल 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रही है। महापर्व को लेकर घरों में मंदिरों में व्यापक तैयारियां की गई है। इस बार कोविड के नियमों को लेकर बंदिशें कम हो गई हैं, जिससे मां के भक्तों में खासा उत्साह है। मंदिरों व सार्वजनिक तौर पर नवरात्र पर विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। माता के भक्त नौ दिनों तक उपवास रखकर मां आदि शक्ति की उपासना में लीन रहेंगे। कोई नंगे पैर तो कोई मौन और कोई अन्न का त्याग कर उपवास करेगा। वहीं जगह-जगह परंपरागत ढंग से जवारों की स्थापना की जावेगी। इसी प्रकार बाजारों में पूजन सामग्री की दुकानें सजकर तैयार है माता के श्रंगार के लिए वस्त्र चूनर, धूप दीप, नारियल, कलावा, ध्वजा, प्रसाद आदि पहले से ही लेकर रखी जा रही है।
नवरात्रि पर मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है। नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री का होता है. मां दुर्गा के 9 स्वरूपों में मां शैलपुत्री पहला रूप हैं. पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री रूप में पैदा होने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा। पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है।