कलेक्टर ने सुनी समस्यायें, जनसुनवाई में आये 103 आवेदन

Neemuch 12-04-2022 Regional

नरसिंहपुर। कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 12 अप्रैल को जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की समस्याओं को कलेक्टर रोहित सिंह ने ध्यानपूर्वक सुना और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। विभिन्न आवेदनों का मौके पर ही निराकरण भी किया गया।  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ संजय सोनवणे एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पूजा तिवारी ने भी लोगों की समस्यायें सुनी और आवेदन लिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 103 आवेदन आये। जनसुनवाई में आवेदकों ने आवेदन देकर अपनी- अपनी समस्यायें बताई, जिस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।
दिव्यांग बुजुर्ग को प्रदान की वैसाखी
जिले की गाडरवारा तहसील के ग्राम सिहोरा के 68 वर्षीय दिव्यांग बुजुर्ग श्यामलाल पिता बैजनाथ साहू मंगलवार को कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन में जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर  रोहित सिंह को आवेदन दिया और बताया कि उन्हें कानों में कम सुनाई पड़ता है और चलने व दैनिक कार्य करने में बहुत परेशानी होती है, उन्हें वैसाखी की जरूरत है। इस पर कलेक्टर सिंह ने उक्त दिव्यांग का वैसाखी प्रदान करने के निर्देश उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण को दिये। इसके बाद जनसुनवाई में ही कलेक्टर ने वैसाखी बुलवाकर मौके पर ही बुजुर्ग दिव्यांग श्यामलाल साहू को प्रदान की। 

 

प्रादेशिक