प्रधानमंत्री करेंगे जिला पंचायत नरसिंहपुर को सम्मानित

Neemuch 14-04-2022 Regional

सर्वे में अव्वल पाया गया कार्य, मिलेंगे 50 लाख रूपए
नरसिंहपुर।  जिला पंचायत नरसिंहपुर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जायेगा। विभिन्न कार्यक्रमों योजनाओं निर्माण कार्याे आदि में अव्वल रहने वाली जिला जनपद और ग्राम पंचायतों को प्रधानमंत्री श्री मोदी जम्मू कश्मीर के सांबा जिले की ग्राम पंचायत पाली में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे और इन संस्थानों को पुरस्कार की राशि उनके खाते में स्थानांतरित करेंगे। मप्र से दो जिला पंचायतो को विभिन्न सर्वे मे प्राप्त  रैकिंग के बाद चयनित किया गया है। जिसमें भोपाल और नरसिंहपुर जिला पंचायत शामिल हैं। जानकारी अनुसार इस कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री श्री मोदी जिला पंचायत को 50 लाख रूपये की नगद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे। प्रत्येक वर्ष देश में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली जिला पंचायतों को पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल को सम्मानित किया जाता है और इस वर्ष नरसिंहपुर जिले को यह गौरव प्राप्त हो रहा है। यह पुरस्कार जिला पंचायत के माध्यम से क्रियान्वयन होने वाली विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों निर्माण कार्याे स्वच्छता अभियान के अलावा अन्य विभागों में होने वाले कार्यक्रमों की मानीटरिंग आदि में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने की रैकिंग के आधार पर दिया जाता है जिसमें मप्र की दो जिला पंचायत भोपाल और नरसिंहपुर इन मापदंडो में खरी उतरी हैं। जिसमें नरसिंहपुर जिले की जिला पंचायत के अध्यक्ष, सभी सदस्यों, जिला पंचायत सीईओ सभी अधिकारी कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासो के चलते यह राष्ट्रीय पुरस्कार नरसिंहपुर जिला पंचायत को प्राप्त होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल के नेतृत्व में जिला पंचायत एवं जिले की जनपदो ने अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं। जिसमें मप्र में सबसे पहले चांवरपाठा जनपद पंचायत में बाह्शौच मुक्त ओडीएफ का पुरस्कार प्राप्त किया था। साथ ही जिला पंचायत के विशेष प्रयासो से नरसिंहपुर जिले में ग्रामीण विकास में बेहतर परिणाम, प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वच्छता अभियान में विशेष कार्य और निर्माण कार्याे में श्रेष्ठता साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के कार्य में विशेष उपलब्धि हासिल की है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल के सार्थक और विशेष प्रयासो के  चलते जनपद मैदान में व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण बिना किसी शासकीय धनराशि सहयोग से किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में जिला पंचायत ने धनराशि अपने स्तर पर जुटाई है। यही कारण है कि विविध कार्याे में विशेष उपलब्धि को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर यह पुरस्कार जिला पंचायत नरसिंहपुर को प्राप्त हो रहा है।
इनका कहना है
जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय सौरभ ने बताया कि हां 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री जी द्वारा जिला पंचायत को सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए हमें पत्र प्राप्त हुआ है। सोमवार को यह स्पष्ट हो जायेगा कि हम स्वयं पुरूस्कार लेने जायेंगे या फिर जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी सीधे जुडेंगे और यह हमें यह पुरूस्कार मिलेगा। आपने बताया कि विभिन्न सर्वे के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिला पंचायत को यह पुरूस्कार प्राप्त होता है।

प्रादेशिक