रिकॉर्ड समय में नरसिंह तालाब में पहुँचा नर्मदा जल
रविवार रात सुरगी माइनर से नर्मदा जल पहुंचने लगा
नरसिंहपुर। कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशन में सुरगी माइनर से नर्मदा जल नरसिंह तालाब नरसिंहपुर में रविवार देर रात्रि पहुँच गया है। वहीं सोमवार सुबह से ही नरसिंह तालाब से अतिक्रमण हटाने का कार्य भी तेजी से जारी है।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा नरसिंह तालाब में नर्मदा जल पहुँचाने की कवायद शुरू की गयी थी। इसके लिए उन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ शनिवार की सुबह नरसिंहपुर के आसपास तीन किलोमीटर पैदल भ्रमण कर बरगी नहरों व चैक प्वाइंटस का निरीक्षण किया और बरगी नहरों की समुचित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की गयी। परिणामस्वरूप रिकॉर्ड समय में सुरगी माइनर के माध्यम से नर्मदा जल नरसिंह तालाब में पहुंचा।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा सुरगी माइनर की साफ सफाई कर जल पहुँचाने का कार्य प्रारंभ किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार सुरगी माइनर कुछ वर्षों से बंद थी किंतु अब इसके प्रारम्भ होने से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो पाएगा। साथ ही नरसिंह तालाब की छँटा भी बिखरेगी। अत्यंत कम समय में पूर्ण किए गए इस कार्य के लिए कलेक्टर रोहित सिंह ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की है।