मतदाता जागरूकता के लिए हुए विविध कार्यक्रम

Neemuch 02-07-2022 Regional

निकाली गई रैली, रंगोली बनाकर दिया संदेश
नरसिंहपुर। नगरीय निकाय आम निर्वाचन- 2022 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित सिंह के निर्देशन एवं रिटर्निग ऑफिसर करेली के मार्गदर्शन में करेली के नगरीय क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता- सेंस अभियान चलाया गया। इस दौरान महिला मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
     सत्य प्रकाश त्यागी सेंस प्लान नोडल करेली ने मतदाता जागरूकता रैली में बताया कि निर्वाचन में मतदान के लिए महिलाओं की भागीदारी स्वस्थ लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। महिला बाल विकास विभाग एवं नगरपालिका अमले द्वारा संयुक्त रैली निकाली। सेंस सहप्रभारी श्रीमती सुषमा वर्मा, श्रीमती काजल सेवईवार ने कहा कि मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
मतदाता जागरूकता का रंगोली बनाकर दिया संदेश
नगरीय निकाय आम निर्वाचन- 2022 के तहत मतदाता जागरूकता- सेंस कार्यक्रम के अंतर्गत नगरीय निकाय नरसिंहपुर में मेरा वोट- मेरा भविष्य, सारे काम छोड़ दो- सबसे पहले वोट दो का संदेश देते हुए नगर के महत्वपूर्ण चौराहे- तिराहे समुदाय व सामाजिक प्रतिष्ठानों में रंगोली बनाकर संदेश दिया। मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए आगामी 6 जुलाई को होने वाले मतदान में सभी मतदाताओं को मतदान का प्रयोग करने का आग्रह किया गया। इस मौके पर मप्र जन अभियान परिषद, सीएमसीएलडीपी के छात्र- छात्राओं व अन्य नागरिक मौजूद थे।

 

प्रादेशिक