मध्यप्रदेश विधानसभा में 230 विधायकों ने किया मतदान

Neemuch 18-07-2022 Regional

भोपाल। राष्ट्रपतीय निर्वाचन, 2022 के लिए विधानसभा भोपाल में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मतदान किया। मध्यप्रदेश विधानसभा के पात्र सभी 230 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया।
मतदान आज सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ। विधानसभा भवन के समिति कक्ष क्रमांक - 2 को मतदान केंद्र बनाया गया। मतदान आरंभ होने के पहले घंटे तक 60, दूसरे घंटे तक 196 एवं तीसरे घंटे तक 230 विधायकों ने मतदान किया। अंतिम मत विधायक प्रताप ग्रेवाल ने डाला।
राष्ट्रपतीय निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सहायक निर्वाचन अधिकारी और राज्य विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह पूरे सुरक्षा इंतजाम के साथ सीलबंद मतपेटी लेकर आज नियमित उड़ान से नई दिल्ली रवाना हुए, जहाँ संसद भवन में 21 जुलाई को मतगणना होगी। 

 

प्रादेशिक