नरसिंहपुर में सांसदद्वय ने किया बिजली महोत्सव का शुभारंभ
नरसिंहपुर। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्ज्वल भविष्य उज्जवल भारत ऊर्जा /2047 के तहत राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, लोकसभा सांसद राव उदय प्रताप सिंह, अभिलाष मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर बिजली महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के ऑडिटोरियम में किया।
उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य- ऊर्जा /2047 कार्यक्रम 25 जुलाई से पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। इसके तहत बिजली के महत्व, संरक्षण और ऊर्जा साक्षरता के बारे में नुक्कड़ नाटक आदि से बिजली उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के साथ ऊर्जा के महत्व और उपलब्धियों से भी अवगत कराया गया। पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन का सीधा प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर रोहित सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, महाप्रबंधक एनटीपीसी मानव संसाधन श्रीमती प्रेमलता, अन्य अधिकारीगण, हितग्राही और नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्निहोत्री ने किया।
कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा विद्युत क्षेत्र में की गई प्रगति और विकास से संबंधित फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में ऊर्जा संरक्षण और उपभोक्ता अधिकार पर आधारित नुक्कड़ नाटक नवरंग ग्रुप और कपाली नृत्य संस्था की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम शिव तांडव पर नृत्य प्रस्तुति दी गई। अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, नृत्य प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किये।