आयुष विभाग द्वारा झामर में जागरूकता शिविर का आयोजन

Neemuch 01-08-2022 Regional

नरसिंहपुर। आयुष ग्राम झामर में आयुष विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यहां रैली निकालकर लोगों को मौसमी बीमारियों एवं उनकी रोकथाम के बारे में बताया गया।
     जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुरत्ना सिंह ने बरसात में दूषित जल के कारण होने वाली टाइफाइड, पीलिया, डायरिया, पेचिश, हैजा जैसी बीमारियों से बचाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भोजन बनाने एवं पीने में उबालकर ठंडा किया गया पानी का उपयोग करना चाहिये। हाथों को साबुन से धोना चाहिये। स्वच्छता नहीं रखने और दूषित पानी के उपयोग से दस्त, कृमि संक्रमण, त्वचा व आंखों के रोग होते हैं। मच्छर और मक्खियों के कारण रोग फैलते हैं। 

 

प्रादेशिक