कोविड-19 बाल सेवा योजना के बच्चों के साथ रक्षाबंधन पर्व
नरसिंहपुर। कोरोना काल में अनाथ हुये बच्चों के कल्याण के लिये मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कोविड- 19 बाल सेवा योजना संचालित की जा रही है, इसमें पात्र अनाथ बच्चों को मासिक पेंशन निशुल्क खाद्यान्न एवं शिक्षा की व्यवस्था की गई है। इस वर्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन अनाथ बच्चों के साथ मुख्यमंत्री निवास में और सभी जिलों में वर्चुअल जुड़कर रक्षाबंधन पर्व मनाया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इन बच्चों से मुलाकात कर संवाद किया। उन्होंने बच्चों के साथ अचीवर्स की गैलरी का भ्रमण कर उनके प्रेरक जीवन का वर्णन किया। उन्होंने बालिकाओं से राखी बंधवाई। साथ ही 5 जिलों के बच्चों से वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान सभी जिलों में बच्चों को उपहार दिये गये। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नरसिंहपुर के एनआईसी कक्ष में किया गया।
इस मौके पर अपर कलेक्टर दीपक कुमार वैद्य, बाल कल्याण समिति के सदस्य श्रीमती संध्या कोठारी, एसडीएम राजेश शाह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती मोहनी जाधव, नरसिंहपुर, करेली व चीचली की सीडीपीओ ने बाल हितग्राहियों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। हितग्राही बालिकाओं ने अपर कलेक्टर एवं एसडीएम को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधा और उनका मुंह मीठा करवाया। अपर कलेक्टर एवं एसडीएम ने बालिकाओं को उपहार, मिष्ठान वितरित किया। साथ ही उन्हें राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और मुख्यमंत्री का पत्र भेंट किया। अतिथियों ने हितग्राही बच्चों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी बाल हितग्राहियों को भोजन कराया गया।