लोन दिलाने के नाम से ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त कार्यालय (अपराध शाखा) में महिला फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज की थी कि उसके दस्तवेजो का दुरुपयोग कर पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर डैटसन कार फाइनेंस करवाकर अनावेदक विनोद एवं सुमित ने ठगी की है। शिकायत की जॉच करते हुए पाया गया कि महिला फरियादी जिसे पर्सनल लोन की आवश्यकता होने से आरोपी विनोद यादव निवासी बंगाली चौराहा इंदौर ने झूठ बोलकर सेंट्रल बैंक से पर्सनल लोन अप्रूव कराने के नाम से अपने साथी आरोपी सुमित शर्मा निवासी बिजली नगर कनाडिया, इंदौर को बैंक मैनेजर बताकर महिला फरियादी के निजी दस्तावेज एवं स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाकर लोन अप्रूवल होने का बोलकर चालीस हजार रूपए नगद एवं शेष राशि खाते में आएगी बोलकर दोनो आरोपियों ने महिला फरियादी के नाम से बिना बताए डेटसन कंपनी की कार फाइनेंस पर खरीदकर ठगी की। महिला फरियादी को लोन की किस्त भरने का बोलकर कार की किस्त महिला फरियादी से भरवाई जा रही थी जब डटसन कार कंपनी से नोटिस आया तो महिला फरियादी को पता चला कि उसके नाम से दोनो आरोपियों के द्वारा ठगी की गई है। जिस पर महिला फरियादी ने थाना परदेशीपुरा पर दोनो आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कराया।
क्राइम ब्रांच टीम एवं थाना परदेशीपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों शातिर आरोपी विनोद यादव निवासी बंगाली चौराहा इंदौर एवं सुमित शर्मा निवासी बिजली नगर कनाडिया, इंदौर को पकड़ा। दोनो आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा महिला फरियादी के निजी दस्तावेज एवं हस्ताक्षर किए हुए स्टांप पेपर प्राप्त कर फरियादी के नाम से कार फाइनेंस करवाकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना परदेशीपुरा द्वारा की जा रही है।