जिले में अब तक औसतन कुल 1073 मिमी वर्षा दर्ज
अब तक गाडरवारा में हुई सर्वाधिक 1217 मिमी वर्षा
नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में एक जून से 5 सितम्बर तक की अवधि में औसत रूप से कुल 1073 मिमी अर्थात 42.24 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 5 सितम्बर की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 36.8 मिमी अर्थात 1.44 इंच वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 51 मिमी, गाडरवारा में 76 मिमी, गोटेगांव में 5 मिमी, करेली में 42 मिमी और तेंदूखेड़ा में 10 मिमी वर्षा आंकी गई है।
अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 सितम्बर तक तहसील नरसिंहपुर में 1028 मिमी, गाडरवारा में 1217 मिमी, गोटेगांव में 970 मिमी, करेली में 1167 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 983 मिमी वर्षा आंकी गई है।
इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 719.80 मिमी अर्थात 28.34 इंच वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 666 मिमी, गाडरवारा में 741 मिमी, गोटेगांव में 582 मिमी, करेली में 615 और तेन्दूखेड़ा में 995 मिमी वर्षा हुई थी।