मलेरिया प्रतिरोधक होम्योपैथिक औषधि का होगा वितरण

narsinghpur 06-09-2022 Regional

नरसिंहपुर। आयुष विभाग के निर्देशानुसार जिले में मलेरिया रोकथाम के लिए मलेरिया प्रतिरोधक होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ- 200 का वितरण कर सेवन कराया जाना है। इस वर्ष औषधि वितरण दो चरणों में किया जाना है, जिसमें प्रथम चरण 10 सितम्बर, 17 सितम्बर एवं 24 सितम्बर को, द्वितीय चरण 6 अक्टूबर, 13 अक्टूबर एवं 20 अक्टूबर में होगा।
      रोग प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के प्रति सदस्य को होम्योपैथिक रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया ऑफ- 200 की एक- एक खुराक (6- 6) गोलियां खिलाई जावेगी। जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुरत्ना सिंह के अनुसार आयुष विभाग द्वारा वर्ष 2016 से 2021 तक मलेरिया प्रभावित जिलों में जिन क्षेत्रों में इसका वितरण किया गया है, वहां लाभकारी परिणाम प्राप्त हुए हैं और उन क्षेत्रों में मरीजों की संख्या में कमी परिलक्षित हुई है। इस कार्यक्रम के लिए डॉ. आरएन पांडे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो मलेरिया अधिकारी से सम्पर्क कर मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त करेंगे और औषधियों की आवश्यकतानुसार वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

 

प्रादेशिक