एक माह में ट्रेन में चैन पुलिंग करने वाले 255 व्यक्तियों पर कार्रवाई

Neemuch 06-09-2022 Regional

कार्यवाही। रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) जबलपुर द्वारा जबलपुर मण्डल के अलग - अलग स्टेशनों पर बिना उचित कारण चैन पुलिंग करने वाले व्यक्तियों / यात्रियों पर कठोर कार्यवाही करने हेतु 22 विशेष टीमों का गठन किया गया एवं सभी आरपीएफ पोस्ट प्रभारियों को रेलवे स्टेशनों, सेक्शन में बिना उचित कारण चैन पुलिंग करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आरपीएफ द्वारा दिनांक 01.08.2022 से 31.08.2022 तक कार्यवाही करते हुये जबलपुर कटनी, सतना, पिपरिया, मैहर, नई कटनी एवं सागर पर विशेष चौकिंग की गई। चैन पुलिंग चैकिंग में 255 व्यक्तियों / रेल यात्रियों को अवैध रूप से चैन पुलिंग करते हुए पकड़ा गया, जिनके विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें रेलवे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। इसी कड़ी में अलार्म चैन पुलिंग (एसीपी) से प्रभावित 20 अतिरिक्त ट्रेनों को पमरे प्रशासन द्वारा एस्कोर्टिंग किया जाना शुरू किया गया है। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। 

 

प्रादेशिक