पुरानी पेंशन बहाली सहित 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा
नरसिंहपुर। पुरानी पेंशन बहाली सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर जिला नरसिंहपुर की समस्त ब्लॉक इकाइयों चावरपाठा, करेली, नरसिंहपुर, गोटेगांव, साईखेड़ा, चीचली व तहसील इकाई तेंदूखेड़ा द्वारा विकासखंड एवं तहसील मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी सियाराम पटेल ने बताया कि सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख रूप से 2005 के पश्चात एनपीएस प्राप्त लोकसेवकों को पुरानी पेंशन लागू किए जाने, स्थगित क्रमोन्नति पर रोक हटाते हुए अविलम्ब 12 व 24 वर्षीय क्रमोन्नति से लाभान्वित किए जाने हेतु आदेश जारी किए जाने, न्यायालय के निर्णय से रुकी हुई पदोन्नति पर विधि सम्मत विचार कर पदोन्नति का लाभ दिये जाने, राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग में सम्मिलित समस्त शिक्षकों शिक्षाकर्मी, संविदा शिक्षक, अध्यापक एवं गुरुजी की वरिष्ठता संबंधी असमंजस की स्थिति को दूर करते हुए सभी शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिये जाने, क्रमोन्नति प्राप्त शिक्षकों को अगले पद का पदनाम दिये जाने, नवीन शिक्षक संवर्ग में कृषि, होम साइंस तथा अन्य शेष विषय अध्यापक वर्ग 02 के शिक्षकों सहित तीनों वर्गों के अध्यापकों के लंबित प्रकरणों का निराकरण कर नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति आदेश जारी किए जाने, छठवें वेतनमान एवं सातवें वेतनमान की विसंगतियों में सुधार किये जाने, अनुकम्पा नियुक्ति नियमों में उचित शिथिलीकरण एवं संशोधन करते हुए अभी तक जिन लोक सेवकों के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त नहीं हुई है एक माह के अंदर विभागीय शिविर आयोजित कर लंबित प्रकरणों का निराकरण कर पात्र लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने, केन्द्र के समान निर्धारित माह से महंगाई भत्ते का लाभ दिये जाने, स्वयं के व्यय से डीएड, बीएड करने वाले शिक्षकों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ दिये जाने व राज्य शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष जगदीश यादव को निलंबित करने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उनके विरुद्ध की गई निलंबन की कार्यवाही को यथाशीघ्र निरस्त किए जाने हेतु मांग की गई। उक्त अवसर पर राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी व ब्लॉक पदाधिकारी सहित जिले के समस्त विकासखंडों के शिक्षक व शिक्षिकायें बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।