स्वामित्व योजना के तहत अधिकार अभिलेख वितरित
नरसिंहपुर। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत चलाये जा रहे सेवा पखवाड़े के दौरान स्वामित्व योजना के अंतर्गत अधिकार अभिलेख वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम नरसिंहपुर में रविवार को आयोजित किया गया। इस मौके पर महगुवां के नारायण प्रसाद मालवीय, निजोर के राहुल यादव, गंगईकलां के रामकुमार मलाह, बेलखेड़ी के अमरनाथ मेहरा, मलाहपिपरिया के लाल सिंह, धमना के राजकुमार, मुराछ के प्रहलाद, राम पिपरिया के राधारमन एवं पुष्पेन्द्र और सुरगी के रामलाल को अधिकार अभिलेख प्रदान किये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि देश में पहलीबार ग्रामीण आबादी सम्पत्ति सर्वेक्षण अभियान चलाया गया है। सर्वेक्षण का मकसद नक्शे के आधार पर सम्पत्ति के मालिकाना हक का सरकारी दस्तावेज तैयार करना है। ड्रोन से गांव का आबादी नक्शा तैयार करने का काम किया जा रहा है। इस योजना से जहां ग्रामीणों की सम्पत्ति का सरकारी रिकार्ड तैयार होगा, वहीं ग्राम पंचायतों की सम्पत्तियों की स्पष्ट और सटीक जानकारी उपलब्ध होगी। राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत लोगों को ग्रामीण आबादी के अधिकार अभिलेख मिलने का यह ऐतिहासिक अवसर है विधायक जालम सिंह पटैल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को साकार कर रही है। अपर कलेक्टर दीपक कुमार वैद्य ने महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना की जिले में प्रगति से अवगत कराया। जिपं अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोड़िया, कलेक्टर रोहित सिंह, जिपं उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता ठाकुर मौजूद थी। आभार प्रदर्शन एसडीएम राजेश शाह ने व संचालन दीपक अग्निहोत्री ने किया।