तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक

Neemuch 14-10-2022 Regional

नरसिंहपुर। स्कूली विद्यार्थियों को तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के लिए केन्द्रीय विद्यालय नरसिंहपुर और करेली के रेवाश्री विद्यालय एवं कारमेल विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किये गये। इन विद्यालयों में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को तम्बाकू और तम्बाकू से बने गुटखा, पाऊच, बीड़ी, सिगरेट, ई- सिगरेट, नस मंजन आदि के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों को तम्बाकू और किसी भी प्रकार के मादक द्रव्य का सेवन नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई। तम्बाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने के लिए इन शिक्षण संस्थानों के परिसर से 300 गज की दूरी पर पीली लाईन डालकर बोर्ड भी लगाये गये। इन स्कूलों के परिसर के दायरे में तम्बाकू उत्पादों का सेवन या विक्रय पाये जाने पर स्कूल के नोडल अधिकारी को सूचित कर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. गुलाब खातरकर, संबंधित स्कूलों के प्राचार्य और विद्यार्थी मौजूद थे।

प्रादेशिक