24 कुण्डीय यज्ञ की योजना हेतु जिला स्तरीय गोष्ठी संपन्न

Neemuch 16-10-2022 Regional

नरसिंहपुर। जिला समन्वय समिति गायत्री परिवार के तत्वावधान में श्रीराम मंदिर परिसर करेली में आगामी दिसंबर माह में होने वाले 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की रूपरेखा, उत्तरदायित्व, व्यवस्था संचालन व करेली नगर सहित 24 ग्रामों में जनजागृति अभियान शुरू करने, सुविचार लेखन, दीवार लेखन के निमित्त जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ नरसिंहपुर के प्रमुख ट्रस्टी थम्मन शर्मा आचार्य की अध्यक्षता, जगदीशप्रसाद दुबे पूर्व ट्रस्टी गाडरवाड़ा, प्रधान पुजारी राममंदिर करेली शिवनारायण दुबे के आतिथ्य में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न शाखाओं की टोली सहित परिजन शामिल हुए। यज्ञ समिति के अध्यक्ष सर्व सम्मति से नारायण श्रीवास्तव चुने गए, यज्ञीय आयोजन में सक्रिय सहभागिता हेतु करेली नगर से प्रो. पीके खरे, हरिओम ममार, ठाकुर राजेश सिंह, राजेंद्र सिंह पटेल, अनिल श्रीवास्तव, अश्विनी कौरव, प्रहलाद श्रीवास्तव, राघवेन्द्र कौरव, डीसी सनेडिया, शिवकुमार कौरव, श्रीमती मधुलता पाटकर, मोहनलाल पाटकर, श्रीमती अंजू कौरव, रेखा विश्वकर्मा, राजकुमारी विश्वकर्मा का सम्मान प्रमुख ट्रस्टी थम्मन शर्मा द्वारा तिलक, रोली लगाकर किया गया। गोष्ठी का संचालन रामशंकर वर्मा, राजेश कुमार कौरव द्वारा व आभार प्रदर्शन तहसील करेली संयोजक अवधेश कौरव द्वारा किया गया।
 

प्रादेशिक