गन्ना किसानों के चैक बाउंस की कलेक्टर द्वारा जांच के निर्देश
महाकौशल सुगर मिल व बड़गुवां मिल की मिल रही शिकायतें
नरसिंहपुर। महाकौशल सुगर मिल बचई एवं आरआर एग्रो खांडसारी मिल बड़गुवां (नयागांव) द्वारा गन्ना किसानों को भुगतान के लिए दिये गये चैक बाउंस होने की जांच दो दिन में करने के निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने सहायक संचालक गन्ना को दिये हैं। इस संबंध में सत्यता पाये जाने की स्थिति में संबंधित किसानों को विधिक सहायता प्रदान करते हुए चैक बाउंस का प्रकरण स्वयं सिविल न्यायालय में उपस्थित होकर पंजीकृत कराना सुनिश्चित करने के निर्देश भी श्री दुबे को दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न माध्यमों एवं किसानों द्वारा कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर यह बात संज्ञान में लाई गई है कि महाकौशल सुगर मिल बचई एवं आरआर एग्रो खांडसारी मिल बड़गुवां (नयागांव) द्वारा किसानों द्वारा विक्रय किये गये गन्ने का भुगतान चैक के माध्यम से किया जा रहा है। परंतु बैंक में चैक लगाने पर मिल के खाते में राशि नहीं होने से ये चैक बाउंस हो रहे हैं। इस कारण से उक्त जांच के निर्देश दिये गये हैं।