जिले के रेत ठेकेदार को 11 रेत नाके आवंटित किए गये
नरसिंहपुर। जिले में रेत खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए जिले के वर्तमान रेत ठेकेदार रसमीत सिंह मल्होत्रा को 11 रेत नाके आवंटित किये गये हैं। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा नरसिंहपुर ओपी बघेल ने दी है।
इस सिलसिले में तहसील गोटेगांव के अंतर्गत ग्राम झांसीघाट जबलपुर रोड पर व पोनिया- भड़री चरगुवां जबलपुर रोड पर, तहसील नरसिंहपुर के अंतर्गत नरसिंहपुर आरटीओ ऑफिस के पास, रहली रोड पर रहली चौक पोस्ट पर व मुर्गाखेड़ा राजमार्ग- शहपुरा जबलपुर रोड पर, तहसील गाडरवारा के अंतर्गत ग्राम पनागर नर्मदापुरम रोड पर, सांईखेड़ा उदयपुरा रोड पर, चीचली एनटीपीसी गाडरवारा रोड पर व गाडरवारा में शक्कर नदी पुल पर और तहसील तेंदूखेड़ा के अंतर्गत लोकल तेंदूखेड़ा व सुआतला राजमार्ग सागर रोड पर जांच नाका बनाये गये हैं। उक्त जांच नाकों में शेड, फर्नीचर, पेयजल, लाईट, सीसीटीव्ही कैमरा आदि की व्यवस्था प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा की देखरेख में उक्त ठेकेदार अपने व्यय से करेंगे। जांच नाकों पर अधिकृत कर्मचारियों का नियंत्रण एवं निर्देशन कलेक्टर/ प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा नरसिंहपुर द्वारा किया जायेगा। जांच नाकों में वाहनों की एंट्री के लिए एक रजिस्टर का संधारण करना होगा, जिसे कलेक्टर/ प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा प्रमाणित करेंगे।