कल्याणपुर में बारूरेवा नदी पर बनाया बोरी बंधान

Neemuch 21-12-2022 Regional

नरसिंहपुर। जल संरक्षण व संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले के नरसिंहपुर विकासखंड के ग्राम कल्याणपुर में बारूरेवा नदी पर बोरी बंधान बनाया गया। यह बोरी बंधान मप्र जन अभियान परिषद के तत्वावधान में नवांकुर समिति व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भैंसा एवं कल्याणपुर के सदस्यों के सामूहिक प्रयासों से बनाया गया। नदी के बहते पानी को रोककर बोरी बंधान से भू- जलस्तर को बढ़ाने में मदद मिलेगी और गर्मियों में भी पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। इस पानी से खेतों में फसलों की सिंचाई कर पैदावार बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस मौके पर जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद जयनारायण शर्मा, वीरेंद्र चौकसे, मोहन विश्वकर्मा, राजकुमार पटेल और नवांकुर व प्रस्फुटन समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। श्री शर्मा ने बताया कि आगे भी सभी समितियों के माध्यम से स्थानों का चयन कर बोरी बंधान बनाये जायेंगे, इससे जल संरक्षण व संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा।

 

प्रादेशिक