उपभोक्ता जागरूकता पर व्याख्यान माला का हुआ आयोजन
नरसिंहपुर। स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा की अध्यक्षता में विधि विभाग द्वारा वर्चुअल कक्ष में म.प्र. उच्च शिक्षा, गुणवत्ता उन्नयन परियोजना अंतर्गत ‘‘उपभोक्ता जागरूकता अधिकार एवं दायित्व’’ पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। व्याख्यान में विशिष्ट वक्ता के तौर पर पूर्व जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य रमाकांत दीक्षित आमंत्रित थे। व्याख्यान में रमाकांत दीक्षित द्वारा पूर्व के उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 एवं वर्तमान अधिनियम 2019 के बीच अंतर बताते हुए जिला उपभोक्ता फोरम, राज्य उपभोक्ता फोरम एवं राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम के कार्यान्वयन एवं उपभोक्ता के अधिकारों के बारे में बताया। कार्यक्रम में विधि विभागाध्यक्ष केशब प्रसाद पांडे, भरत सिंह ठाकुर, संदीप नागौत्रा, सतीश बैस, डॉ. चेतना उपाध्याय, हेमन्त डेहरिया एवं डॉ. समीर भैंसारे सहायक प्राध्यापक विधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधि के प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेेस्टर के छात्र-छात्राओं की भी उपस्थिति रही। आभार प्रदर्शन केशब पांडे द्वारा किया गया। मंच संचालन डॉ. चेतना उपाध्याय द्वारा किया गया।