जहांगीराबाद जबलपुर को हराकर सेमीफाइनल में सिंडीकेट एमपी
दिल्ली ने जलगांव को हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया
नरसिंहपुर। मंगलवार को सहकार सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित स्वर्गीय कौशलेन्द्र रघुवंशी स्मृति अखिल भारतीय लेदर बॉल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सिंडीकेट एमपी ने जहांगीराबाद जबलपुर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकि दूसरे मैच में दिल्ली ने जलगांव को हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। खेल प्रशिक्षक पंकज नेमा ने बताया कि आज सुबह दिल्ली और रायपुर के बीच क्वाटर फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। जबकि दोपहर को सहकार नरसिंहपुर और इटावा की टीमों के बीच प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा।
पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी व अजय सिंह ने भी बल्ला थामा प्रतियोगिता के दूसरे मैच के दौरान मैदान में बतौर अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, विधायक संजय शर्मा, उदयपुरा विधायक देवेन्द्र पटैल एवं पूर्व विधायक सुनील जायसवाल उपस्थित रहे। इस मौके पर संजय शर्मा ने बॉल थामी और अजय सिंह राहुल बल्लेबाजी करते नजर आए। साथ ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल की गेंदो पर कुछ अच्छे शॉट लगाये हालॉकि अजय सिंह ने बाद में श्री पचौरी को क्लीन बोल्ड कर दिया। |
दोनों मैचों के दौरान पवन कोल, मुकेश पटैल, देवेन्द्र रजक व स्वप्निल शर्मा ने एम्पायरिंग की जबकि मयंक श्रीवास, ईशान पटैल ने स्कोरिंग का जिम्मा संभाला। सुबह हुए क्वाटर फाइनल मुकाबले में सिंडीकेट एमपी की टीम ने जहांगीराबाद जबलपुर को आसानी से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंडीकेट एमपी ने अक्षय शिंदे के 35 गेंदो में 60 रन ओपनर अभिषेक पाठक के 16 गेंदो में 26 रन एवं कनिष्क दुबे के 23 गेंदो में 28 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए। जहांगीराबाद की ओर से आयुष्मान, त्रिशाल और अनुज पाल ले 2-2 जबकि मयूर पाटिल और राहुल जेक्शन ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जहांगीराबाद जबलपुर की टीम सिंडीकेट की शानदार गेंदबाजी के आगे 18.4 ओवरों में महज 100 रनों पर ढेर हो गई। जहांगीराबाद की ओर से सुंदरम ने 12, राहुल जेक्शन ने 16, अनुज पाल ने 13, ईशू ने 10 व त्रिशाल त्रिवेदी ने 11 रन बनाए। सिंडीकेट एमपी की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज अक्षय शिंदे को मेन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया। वहीं दूसरे मुकाबले में पिछले वर्ष प्रतियोगिता की उपविजेता रही जलगांव की टीम अपना पहला ही मैच हार गई। दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जलगांव की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 78 रन ही बना पाई। जलगांव की ओर से कप्तान नंदू ने 16, सौरव भगत ने 14 जबकि दीपक ने 19 रनों की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए दीपेश बालयान ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन खर्च करके 3 सफलताएं अर्जित कीं। साथी गेंदबाजी संयम जैन उनका बखूबी साथ निभाया और 4 ओवर में 22 रन खर्च करके 3 विकेट लिए। गेंदबाज यथार्थ सिंह, दीवान इशरानी और सचिन यादव ने 1-1 विकेट लिया। आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने 10.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दीपेश बालयान ने 25 गेंदो में 29 रन बनाए। बल्लेबाज कुशल ने 20 रन व कप्तान तेजस्वी ने 11 रनों की पारी खेली। बैट और बॉल के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपेश बालयान को मेन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया।