जनसुनवाई : कलेक्ट्रेट में आये कुल 68 आवेदन

nspnews 31-01-2023 Regional

नरसिंहपुर। कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 31 जनवरी को जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों ने अपने आवेदन दिये और समस्यायें व कठिनाईयां बताई। सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे एवं अपर कलेक्टर दीपक कुमार वैद्य ने लोगों की समस्यायें सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का निराकरण तत्परता से करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 68 आवेदन आये। 
      जनसुनवाई में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, चरनोई भूमि से अतिक्रमण हटवाने, पेंशन दिलवाने, धान उपार्जन की शेष राशि का भुगतान कराने, आवासीय पट्टे के भूखंड पर कब्जा दिलाने, खेत में आने- जाने का रास्ता खुलवाने, बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने आदि से संबंधित आवेदन दिये। अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।

 

प्रादेशिक