महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के नव-निर्मित भवन का मुख्यमंत्री चौहान ने किया लोकार्पण

nspnews 07-03-2023 State

एनएसपीन्यूज। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान मध्यप्रदेश के नव-निर्मित भवन संस्कृत भवन का को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण किया। 10.65 करोड से बने इस संस्कृत भवन में संस्कृत बोर्ड और महर्षि पतंजलि का कार्यालय होगा। मुख्यमंत्री ने संस्कृत विद्यालय के 10वीं व 12वीं में मेधावी सूची में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्तरीय संस्कृत विद्यालय में सीटों की संख्या बढाई जाएगी। 313 विकासखंड स्तर पर एलकेजी व यूकेजी की संस्कृत में कक्षाएं शुरू की जाएंगी। अभी संस्कृत विद्यालय की क्षमता 210 है, जिसे दोगुना किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, महर्षि पंतजलि संस्थान के अध्यक्ष भरतदास बैरागी, मध्यप्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा सहित संस्थान के पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और नागरिक उपस्थित थे।

 

प्रादेशिक