चोरी गई पटरियों को कबाड़ी के यहां ले जाने वाला ट्रक जब्त
एनएसपीन्यूज। रेलवे ट्रैक पर बिछाई जाने वाली पटरियां भिटौनी रेलवे स्टेशन के पास से चोरी हो गई हैं। चोरी गई पटरियों का वजन लगभग दो टन है। इस मामले में भिटौनी के पीडब्ल्यूआइ ने आरपीएफ को मेमो दिया है, जिसके बाद आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी। पटरियों की चोरी का मामला सामने आने के बाद जबलपुर रेल मंडल से लेकर पश्चिम मध्य रेलवे जोन तक हड़कंप मच गया है। इस मामले की जांच जबलपुर आरपीएफ ने शुरू कर दी है। चोरी गई पटरियां को भिटौनी से उठाकर कबाड़ी के यहां ले जाने वाले ट्रक को जब्त कर दिया गया है। इतना ही नहीं अब तक की जांच में सामने आया है कि पटरियों को चोरी की कबाड़ी तक पहुंचाने और बेचने में इंजीनियरिंग विभाग का एक ठेकेदार शामिल है, जिसकी कबाड़ियों से सांठगांठ है। ठेकेदार और ट्रक का ड्राइवर, दोनों फरार हैं। आरपीएफ ने इन्हें पकड़ने के लिए जबलपुर और आसपास के जिलो में कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
भिटौनी रेलवे स्टेशन के पास पटरियों को बदलने का काम जबलपुर रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया गया। पुरानी पटरियों को निकालकर नई पटरियां लगाई गई। जो पटरियां निकलीं, उसे ट्रैक के पास से हटाकर दूसरे जगह ले जाना था। यह काम इंजीनियरिंग विभाग के रेलवे ठेकेदार ने किया। ठेकेदार के पटरियों की संख्या और वजन में गोलमाल कर उन्हें कबाड़ी तक पहुंचाया और उसे बेच दिया। इसकी खबर तक लगी, जहां यहां तैनात पीडल्ब्यूआइ की संज्ञान में मामला आया और उसने चोरी गई पटरियों का मेमो आरपीएफ थाने में दिया।