मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को किया निलंबित मामला महिला के साथ अभद्रता का
एनएसपीन्यूज। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर सागर में बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। साथ ही उन पर विभागीय जांच भी बैठाई गई है। इसके अलावा दो अन्य आउटसोर्स कर्मचारियों को भी नौकरी से हटा दिया गया है। घटना सागर जिले के देवरी की है। बहू के नाम पर बिजली बिल बकाया था और आरोपी कर्मचारी सास के घर से सामान की कुर्की कर ले जाने लगे। उस समय महिला नहा रही थी। जिसके बाद वह आधे कपड़ों में ही कर्मचारियों के पीछे दौड़ पड़ी और गाड़ी में लोड हो रहे अपने सामान को वापस रखवाया। इसी दौरान किसी ने महिला का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले में एफआईआर भी हुई है। कलेक्टर दीपक आर्य ने कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी विवेक रजक और सेमी स्किल्ड कर्मी मनोज कुमार चढ़ार को नौकरी से निकाल दिया है। विवेक रजक के खिलाफ थाना देवरी में एफआईआर कर हिरासत में लिया गया है। बिजली कंपनी के लाइन परिचारक (लाइन अटेंडेंट) श्रेणी 2 के देवेंद्र मिश्रा और शिवकुमार शर्मा को निलंबित कर दिया गया है।