मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन गर्मी वाले रहेंगे,पारे में 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी

nspnews 27-03-2023 State

एनएसपीन्यूज। मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन गर्मी वाले रहेंगे। ज्यादातर शहरों में दिन-रात के पारे में 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी। वहीं, 29-30 मार्च से मौसम बदलेगा। ग्वालियर-चंबल समेत रीवा, जबलपुर, उज्जैन संभाग के कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। अप्रैल के पहले सप्ताह तक वेदर डिस्टर्बेंस रहेगा। इससे पहले रविवार को सतना, अनूपपुर और पन्ना में ओले गिरे। 24 से 26 मार्च के बीच प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश हुई। वहीं, रविवार को मौसम में हल्का सा बदला देखने को मिला। सतना, अनूपपुर और पन्ना में ओले भी गिरे। इससे पहले प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम बदलने का अनुमान था। ओलावृष्टि के अलावा तेज आंधी चलने की संभावना भी थी, लेकिन वेद डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोप) की एक्टिविटी कमजोर होने की वजह से ओलावृष्टि और तेज आंधी का असर नहीं रहा। इससे ज्यादातर हिस्सों में किसानों ने राहत की सांस ली। पिछले दो सिस्टम में आधे प्रदेश में हुई ओलावृष्टि और आंधी ने लाखों हेक्टेयर फसलें बर्बाद कर दी थी। मार्च में आए दो सिस्टम की वजह से किसानों की गेहूं, चना, सरसों, मसूर और धनिया की फसल बर्बाद हो गई। तीसरे सिस्टम को भी स्ट्रॉन्ग बताया जा रहा था, लेकिन इसकी एक्टिविटी कुछ ही जिलों में देखने को मिली। तीसरे सिस्टम में ग्वालियर, छतरपुर, मंडला, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, सीधी, सतना, दमोह में हल्की बारिश हुई। वहीं, पन्ना, सतना और अनूपपुर में ओले गिरे।

 

प्रादेशिक